Shiva dham : *छोटा महादेव में उमड़ी भक्तों की भीड़ जय बजरंग युवा सेवा समिति ने किया विशाल भंडारे का आयोजन*


अंकित यादव
बगडोना
सावन सोमवार के तीसरे सोमवार पर सतपुड़ा के सुरम्य वादियों में बसा छोटा महादेव भोपाली महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा ।इस मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जय बजरंग युवा सेवा समिति जाजबोडी द्वारा सावन माह के तृतीय सोमवार को छोटा महादेव भोपाली में अंबामाई के समीप स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर मे विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की। समिति के अध्यक्ष श्री मुरारी यादव ने बताया कि गत पांच वर्षो जय बजरंग युवा सेवा समिति जाजबोड़ी द्वारा सावन माह में इस प्रकार के विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारा प्रसादी बनाने के लिए समिति के द्वारा एक दिन पहले ही शाम को अपने भंडारे स्थल पर पहुंच जाते है, एवं रातभर गांव की एवं अन्य भजन मंडल द्वारा नारदी भजन का कार्यक्रम चलता है। एवं सुबह सात बजे रुद्राभिषेक के पश्चात आठ बजे से भन्डारा प्रसादी बाटना शुरू कर दिया जाता है, जो कि शाम तक लगातार चलते रहता है। समिति के सभी सदस्य अपनी पूरी मेहनत एवं लगन से भंडारे के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाते है। अध्यक्ष मुरारी यादव ने सभी समिति के सदस्यों का बहुत अभार व्यक्त किया। भंडारे में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य रजनीकांत यादव, गणेश यादव, सुभाष यादव, कमलेश यादव, राजेश साहू, महेश यादव, राजू यादव, रामभरोश यादव, लखन यादव,शिवपाल साहू, कैलाश यादव, अरविन्द यादव, अंकित यादव, राजकुमार यादव, विक्की यादव, गणराज यादव, कृष्णा यादव, आशु यादव, पवन साहू, अर्जुन आरसे, रविकांत यादव, मोहित, अंकेश, शशिकांत, अजय, पंकज, भूपेंद्र, पियूष और अन्य मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.