लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर पाथाखेड़ा के शिव वाटिका में पौधारोपण

 

 

_वार्ड 28 की पानी टंकी पर लगाए पीछे, महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने लगाए छायादार एवं फलदार पौधे।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 64वें जन्मदिन एवं लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर पाथाखेड़ा के वार्ड 28 में स्थित पानी टंकी पर शिव वाटिका में पौधारोपण किया। यहां 170 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे(Municipal President Kishore Barde),उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सभापति भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में हुआ। स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों के साथ यहां फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। नोडल अधिकारी नितिन मीणा ने बताया कि परिसर में 170 पौधे लगाए गए हैं।

पार्षद योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, मनोज ठाकुर, बेबी बिंझाडे, जीपी सिंह, प्रकाश शिवहरे, मनीष धोटे, सुनील पाटिल, राजेश पटैया, संजीत चौधरी, प्रकाश डेहरिया के अलावा नगर पालिका के उपयंत्री कमलेश पटेल, दिलीप भालेराव, शिवम डेहरिया, गुरु स्वामी एरोलू, सुनील यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कलेक्टर ने चिचोली एवं शाहपुर के सीडीपीओ द्वारा आईएमएएम कार्यक्रम के त्रुटिपूर्ण डाटा की मॉनीटरिंग नहीं करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.