वुमन्स हैप्पी क्लब ने कुमारी हनी वानखेड़े को यंग अचीवमेंट अवॉर्ड सम्मान दिया

सावित्री बाई फुले का उपकार बड़ा महिलाओं पर फोटो लगाओ घर घर मैं .. सलिता चन्देलकर
वुमन्स हैपी क्लब पाथाखेड़ा के नेतृत्व मैं आज पंचसील बौद्ध विहार पाथाखेड़ा मैं महिला दिवस मनाया गया जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम मैं सबसे पहले देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधरित नाटक के माध्यम से महिला दिवस के महत्व को बताया गया साथ ही उपस्थित नारी शक्ति के इतिहास पर महिलाओं ने अपने वक्तव्य रखे ।

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू जिसमें महिलाओं द्वारा शांति के प्रतीक गौतम बुद्ध की वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चला जिससे
सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं महिलाओं द्वारा आदिवासियों के परंपरागत नृत्य की प्रस्तुत करते हुए अलग अलग गीतों के बाद देश की महिलाओं के हक़ अधिकारों पर आधरित नाटक और गीत का कार्यक्रम किया गया ।

कार्यक्रम के आखिरी मैं वुमन्स हैप्पी क्लब ने कुमारी हनी बनखेड़े (यंग अचीवमेंट अवॉर्ड ) को सम्मान स्वरूप पुरुस्कार दिया गया। साथ ही छाया सूर्यवंशी ने ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरत मंद महिलाओं के महिला दिवस पर क्लब को सेनेटरी पैड दिया। क्लब के सदस्यों मैं प्रदीप्ति जावलकर , पूनम शुक्ला, मीनाक्षी जोगी , कस्तूरी वाईकर , शांति वाईकर ,अनिता बेलवंशी ने बताया कि महिलाओं के हक़ अधिकारों के लिये हमारा क्लब हमेशा नए नए कार्यक्रम से जागृति लाने का प्रयास करते है कार्यक्रम का आभार अंजु जावलकर ,निशा जावलकर मंच संचालन सरिता सूर्यवंशी, रसना सूर्यवंशी ने किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.