*स्त्री अनुभूति का विषय है सहानुभूति का नही’ चर्चा पर नारी शक्तियां हुई सम्मानित*
सतपुड़ा आई टी आई सलैया (बगडोना) द्वारा लगातार सारणी क्षेत्र में सक्रिय महिलाए जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम और मुकाम हासिल किया है उन्हे एकत्र कर प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। सतपुड़ा आईटीआई सलैया में मुख्य अतिथियों के तौर पर श्रीमती मुमताज शेख (स्वसहायता समूह
संचालिका), श्रीमती पायल उघड़े (मिसेस रेडीयेंस मध्यप्रदेश 2022), मिस पेट्रिसा आइसेक (समाजसेविका)श्रीमती छाया अतुलकर (पार्षद सारणी), मिस हुमैरा खोकर (मेरिट अवार्ड 2022),मिस सुमाइला खोकर (मेरिट अवार्डेड 2022) , श्रीमति डॉक्टर रितु साहू(डेंटिस्ट),श्रीमती मीना पवार (मेकअप आर्टिस्ट), श्रीमती सोना भादे (टीचर मोटीवेटर)
श्रीमती सीमा चौरासे, श्रीमती निधू रानी (डबल्यू सी एल एथलेटिक्स अवार्डी), श्रीमती नेहा शुक्ला आदि विभूतियां उपस्थित रही। जिनका सम्मान संस्था द्वारा किया गया।
*स्त्री अनुभूति का विषय है सहानुभूति का नही* इस विषय पर संस्था के प्राचार्य लोकेश अड़लक द्वारा प्रकाश डाला गया।
मंच संचालन संस्था की संचालिका
वर्षा चौरासे द्वारा किया गया इस दौरान संस्था के शिक्षक मुकेश नागवंशी , अरविंद अतुलकर, लोकेश राठौर, रौनक मिश्रा, प्रदीप गड़ेकर ,कपिल बिंझाड़े, नंदलाल पवार एवम सभी छात्र उपस्थित रहे।
Bhopal news _विधायक के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले भाजपा नेता दीपक उइके