प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) के नेतृत्व में भोपाल में राजभवन का घेराव एवं विशाल मार्च निकाला गया

मूलचन्द मेधोनिया भोपाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) के नेतृत्व में भोपाल में राजभवन का घेराव एवं विशाल मार्च निकाला गया। जिसमें विधायक सदन से सड़क पर रहे। तथा लाखों की संख्या में कांग्रेस जन एकत्रित होकर भाजपा की नीति और नियत सहित आम जनता के साथ किये जा रहे अन्याय एवं सरकार की विफलता के विरोध कर रहे थे। भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये आर्थिक संकट जिसमें गरीब वर्ग के करोड़ों भारतीयों की जान जोखिम में है।

निलंबित : वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल फोन अटेंड ना करने, मुख्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर हुई कार्यवाही

देश में बढ़ती हुई मंहगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान किसानों, बेरोजगारों की आवाज़ को उठाने के लिए घेराव व विशाल मार्च का आयोजन सम्पन हुआ।
विधानसभा जतारा के गरीब और बेरोजगार आमजन सीताशरण सूरवंशी के नेतृत्व अनेकों लोगों ने घेराव में भाग लेकर सरकार के द्वारा किये जा रहे भेद-भाव सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर भाजपा विरोधी नारे लगायें गये। पन्ना जिला की अनेक पंचायतों के सरपंच बलवान सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शामिल हुये

जिसमें ओमप्रकाश अहिरवार सरपंच झरकुआ पंचायत ने बताया कि हमारी पंचायत में सरकार किसी भी प्रकार की सहायता और न ही कोई योजना भेज रही है। गांव के लोगों की बहुत बुरी स्थिति है। पंचायतों में राशि न भेजना ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कोई लाभ की योजना न देना। बीजेपी सरकार की विफलता है। नर्मदापुरम संभाग के पिपरिया विधानसभा से रमेश बामने अपने साथ सैकड़ों लोगों को लाकर भाजपा के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के साथ क्षेत्र में हो रहे अन्याय की आवाज़ उठा कर सरकार के द्वारा हो रहे अन्याय पर रोष व्यक्त कर रहे थे। इटारसी के युवा नेता अजय अहिरवाल, कन्हैयालाल अहिरवार, गुमान सिंह मांडले, रवि अहिरवार इत्यादि युवा टीम आन्दोलन में आकर सरकार नीति का विरोध कर रहे थे।

News_ sarni : स्थानीय ठेका श्रमिकों में रोष मुख्य अभियंता म.प्र. पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड को सौंपा गया ज्ञापन

जवाहर चौक से पैदल मार्च राजभवन की ओर लाखों की संख्या में कूच कर रहा था कि भाजपा सरकार ने पुलिस प्रसाशन को आगे कर रंगमहल चौराहा पर रोक लिया गया। पैदल मार्च में राजेश कुमार अहिरवार, ओमप्रकाश अहिरवार एवं हेमंत नरवरिया इत्यादि साथी भाजपा विरोध नारे लगा रहे थे। भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद प्रवीण सक्सेना अपने सैकड़ों युवाओं को लेकर राजधानी के वार्डों में रह रहे गरीबों के साथ हो रहे अन्याय सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने सहित अनेक योजनाओं में घोटाला कर गरीबों की विरोधी सरकार के नारे लगाये गये। पुलिस ने कांग्रेस के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

आज नहीं जलेगा इन परिवारों के घरों में चूल्हा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.