यह हाल हैं स्वच्छ शौचालय के : घोड़ाडोंगरी में इज्जत घर की हो रही बेइज्जती

मध्यप्रदेश के बैतूल
जिले में ग्राम पंचायत बादलपुर पंचायत द्वारा सरकार के साथ छल कर शरीफ पब्लिक के साथ 420 ई किया गया समुदायिक स्वच्छता परिषद ग्राम पंचायत बादलपुर मे सामुदायिक स्वच्छ परिषद बनाने के लिए सरकार द्वारा तीन लाख की राशि निकाली गई जिसमें सरकार को चुटिया एंव पब्लिक को चुटिया बनाने का काम किया गया पूर्व सरपंच द्वारा 2020 मे अधूरा काम कर के

सरकार से पूरा ₹300000 की राशि दिखा कर निकाल लिया गया सरकार और पब्लिक को अंधकार में रखा सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है और यहां के सरपंच गंदगी और 420 ई को बढ़ावा दे रहे हैं अब पब्लिक का कहना है उच्च अधिकारी ही ध्यान नहीं देते ओर नही तो साथ मीलकर खाते हैं जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी मैं बैठे उच्च अधिकारी से कहना है कि इस पर ध्यान दिया जाए

घोड़ाडोंगरी से शिवपूजन ठाकुर की रिपोर्ट