बिहार की महिलाओं ने देखे अंग्रेज के जमाने उपयोग होने वाले वाद्य यंत्र से लेकर उस समय में पहने जाने वाली वर्दी

इस विधानसभा में भाग्य से मिलती है विधायक की टिकट

 रानीपुर । पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के कुशलमार्ग निर्देशन मैं बिहार प्रदेश से आई प्रशिक्षु महिला वन कर्मियों ने रानीपुर थाने में बने में प्रदेश के पहले म्यूजियम से जूडी जानकारी जुटाई थाने में पदस्थ एएसआई भारत नाथ के द्वारा प्रशिक्षु महिला वन कर्मियों को अंग्रेज के जमाने उपयोग होने वाले वाद्य यंत्र से लेकर उस समय में पहने जाने वाली वर्दीओ की भी जानकारी दी साथ ही सरदार विष्णु सिंह द्वारा किए गए हमले एवं उस समय में उपयोग होने वाले रेलवे स्टेशन व रेस्टहाउस की भी जानकारी दी गई साथ में एफ आई आर एवं उस जमाने में मामला किस प्रकार पंजीबद्ध किया जाता था इस पर भी विस्तार से प्रशिक्षु महिला वन कर्मी जानकारी प्रदान की गई इस दौरान उन्हें इतिहास से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही बताया गया कि अंग्रेज के जमाने में रानीपुर थाने को लाल थाने के नाम से जाना जाता था इस मौके पर थाना प्रभारी टीआई अपाला सिंह डिप्टी रेंजर धनराज सोनारे कैलाश बारस्कर सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा

सिंगापुर में श्रीराम कथा : घोड़ाडोंगरी के श्रद्धालु भी शामिल – नेत्रहीन पदमविभूषण से सम्मानित चित्रकूट के कथाव्यास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.