Sarni_ स्क्रेप चोरी का आरोपी अजगर खान गिरफ्तार

आशीष उघड़े

 

सारणी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी व SDOP श्री रोशनकुमार जैन के अनुसार प्राप्त निर्देशानुसार आरोपी को गिरफ्तारी शीघ्र किया जाना था।

SARNI विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व समाज द्वारा

जिसमे दिनांक 21.03.2023 को MPPGCL सारणी के द्वारा ट्रक क्र. KA-01 AH-7710 मे 16 टन स्क्रेप भरने का प्रमाण पत्र देकर ट्रक को गेट के बाहर कर दिया गया था जिसे संन्देह के आधार पर वजन कराने पर उसमे कुल 29 टन वजन होना पाया था इस प्रकार कुल 13 टन स्क्रेप 5 लाख 20 हजार का चोरी करना पाया था।

Betul_जिले में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि देखें वीडियो

जिसमे प्रथम दृष्टिया ट्रक चालक माहिर पाशा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। विवेचना मे आये तथ्यो के आधार पर स्क्रेप खरीदने वाले भारत स्टील ट्रेडर्स के मालिक अजगर खान पिता गौरीखान निवासी बैंगलूर कर्नाटक को निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे व उनकी टिम द्वारा आज दिनाँक को घोडाडोंगरी व पाथाखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया स्क्रेप चोरी मे सम्मलित अन्य आरोपियो के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।

Betul _ पुलिस चौकी पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारी – काम किया बंद : अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.