मुलताई मैं हर तरफ राजू पवार के नाम की चर्चा ,गांव गांव से आई समर्थकों की भीड़, लोगों ने देखा राजू पवार का जनाधार

 

मुलताई : इन दिनों पूरे मुलताई क्षेत्र मैं एक ही नाम की चर्चा लोगों की जुबान पर सुनाई देती है ।यह नाम है राजू अनुराग पवार का। हाल ही में मुलताई में आयोजित हुई चुनरी यात्रा में राजू पवार की अगुवाई में गांव गांव से बड़ी संख्या में लोग मुख्यालय मुलताई पहुंचे और चुनरी यात्रा में शामिल हुए।

मुलताई में राजू पवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के शामिल होने की उम्मीद हर व्यक्ति को थी । लेकिन आयोजन के दिन जब देखा कि राजू पवार के समर्थक गांव गांव से ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिल सहित अन्य साधनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो लोगों को राजू पवार की गांव-गांव में कितनी पैठ है यह नजर आई।

इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मीयों के चलते हर कार्यक्रम को राजनीतिक लोग अपने आईने से देख रहे हैं और इस आयोजन को भी लोग राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। हर चौक चौराहों पर यह चर्चा सुनी जा रही है की राजू पवार ने इस आयोजन के माध्यम से विधानसभा चुनाव की दौड़ में लगे लोगों को प्रत्याशियों को यह बतलाने का प्रयास किया है कि उनका गांव गांव – गांव में जनाधार है और बड़ी संख्या में लोग उनसे जुड़े हुए हैं।

इस आयोजन में उमड़ी भीड़ से अन्य प्रत्याशियों के भी होश उड़ गए हैं। लोग अब राजू पवार को एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में ले रहे हैं। राजू पवार जो कि किसान परिवार से तालुकात रखते हैं और किसानी के अलावा सफल व्यवसाई के रूप में भी उन्हें जाना जाता है। अपने सरल सहज व्यवहार के कारण गांव गांव में लोगों से जुड़े हैं । मुख्य रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं ।

एक किसान के बेटे का संघर्ष लोगों ने देखा है जिन्होंने खेती करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई और जमीन से जुड़े रहे – जुड़े हैं। लोगों के लिए परेशानी में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। राजू पवार से जुड़े लोग बताते हैं कि एक किसान के बेटे होने के साथ ही उन्होंने बहुत ही छोटे कामों से भी शुरुआत की और आज व्यवसाय में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए व्यापारी भी इतना चाहते हैं की व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष है।

ग्रामीण बताते हैं कि हमें गर्व होता है कि हमारे मुलताई क्षेत्र का किसान का बेटा आज जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है और इतने तरक्की के बावजूद अपने क्षेत्र से लोगों से और मुलताई क्षेत्र के लोगों के प्रति स्नेह से जुड़ा हुआ है।

राजनीतिक रूप से सक्रिय राजू पवार आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से एक सशक्त दावेदार के रूप में माने जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि सरल सहज स्वभाव के धनी राजू पवार को भाजपा मुलताई विधानसभा सीट से अवसर प्रदान करती है तो इस विधानसभा सीट से भाजपा का झंडा लहराने में राजू पवार कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे ।

राजू पवार का मुलताई के अलावा सारणी पाथाखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा संपर्क है। जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा।

मुलताई विधानसभा क्षेत्र के गांव में जाकर देखा जाए तो आज भी लोग मूलभूत समस्या गांव की सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं । जिसको लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। माना जाता है कि मुलताई क्षेत्र में लगभग 70% भाजपा समर्थक लोग रहते हैं । लेकिन मनचाहा उम्मीदवार नहीं मिल पाने के कारण और गुटों में बटी भाजपा के कारण भीतराघात के चलते भाजपा प्रत्याशी अच्छा खासा समर्थन होने के बावजूद जीत नहीं पाता है।

राजू पवार एक ऐसा नाम है जो सभी से सामंजस्य बिठाकर काम करने का माद्दा रखते हैं और गांव – गांव में उनकी कितनी पकड़ है। इसकी चर्चा तो आज मुलताई सहित आसपास के गांव गांव में चुनरी यात्रा में आए समर्थकों के चलते हो रही है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजू पवार भाजपा से एक सशक्त दावेदार हैं जो मुलताई विधानसभा में जीत का परचम लहरा सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.