SARNI ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत आईएसए के रूप में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन

आशीष उघड़े

SARNI  ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत आईएसए के रूप में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। संस्था के द्वारा
जल जीवन मिशन में नल जल योजना के संचालन एवम् संधारण हेतु सहयोग जिला बैतूल के 10 विकासखण्ड में किया जा रहा हैं, पीएचईडी बैतूल के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री सैकवार सर के निर्देश के अनुरूप किए जा रहे कार्यों की समापन समीक्षा बैठक आज दिनांक 07/04/2023 ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर के प्रधान कार्यालय में किया गया।

हम पीरियड्स को क्यों गंदी नजरों से देखते है? क्यों मानते है कि यह अच्छी चीज नहीं है? पीरियड्स वो फिनामिना है जो हमेें रेडी करता है, हमारी बॉडी को रेडी करता है बच्चे के लिए – फरहीन अमनवीर सिंह बैंस

जिसमे 10 विकासखण्ड के ग्राम पंचायत के ग्रामों में समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे संस्था द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने हेतु 1 माह कार्यकाल बढ़ाया गया । जिसमे समस्त कार्यकर्ता ने अधिकतम कार्यकाल समय अवधि से 1 सप्ताह अधिक कार्यकर सहयोग किया। बैठक में गत 16 माह से संस्था से जुड़कर किए गए कार्यों में क्या क्या उपलब्धि हासिल की सभी कार्यकर्ताओं से बारी बारी अपने अनुभव बताए , संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल जी द्वारा आज की बैठक में सभी कार्यकर्ता के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी,

विकासखंड शाहपुर की कार्यकर्ता बरखा नागले ने बताया कि पहले वह ज्यादा लोगो के सामने कुछ बोल नहीं सकती थी पर संस्था से जुड़कर उनमें बोलने का लोगो से बात करने का हौसला बड़ा और बहुत सीखने को मिला इसी के साथ भूपेंद्र सिंह मैनवे कार्यक्रम समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला बैतूल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत स्थापित नल जल योजना से शत प्रतिशत नल जल योजना वाले ग्रामों का प्रमाणीकरण करवाना एवं ग्राम पंचायत को हैंडओवर करवाना , जलकर वसूली करवाना, 

ग्रामवासियों के सहयोग द्वारा श्रमदान के माध्यम से अंशदान राशि सुचारू रूप से संकलन करवाने के लिए किए गए कार्यों की सहारना की एवं सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पुरूस्कार किया गया । विगत माह में संस्था के द्वारा लगभग 36लाख 67 हजार रुपए अंशदान एवं 13लाख 60 हजार श्रमदान राशि 300 ग्रामों से संग्रहित किया गया ।।
जल जीवन मिशन में सहायक क्रियान्वयन संस्था की भूमिका में ग्राम भारती महिला मंडल के द्वारा किए गए कार्यों की राज्य स्तर पर विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रशंसा की गई।

जिस बेटी की हत्या के जुर्म में पिता – पुत्र को हुई थी सजा _ 9 साल बाद जिंदा घर लौटी बोली में जिंदा हु

Get real time updates directly on you device, subscribe now.