BETUL जिनके भजनों पर झूम उठते हैं श्रद्धालु _ ऐसी ही कथावाचक घोड़ाडोंगरी में कल से करेंगी श्रीमद् भागवत : देखे वीडियो
BETUL मध्यप्रदेश की धरती का एक जाना पहचाना नाम जिन्होंने छोटी सी उम्र में प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों में भी श्रीमद् भागवत कथा वाचन कर मध्य प्रदेश का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया । ऐसी ही सिवनी मालवा की कथा वाचक सुश्री अनन्या शर्मा कल 8 अप्रैल से घोड़ाडोंगरी में श्रीमद् भागवत कथा का सुंदर वर्णन करेंगी।देखे वीडियो
राधा स्वरूपा अनन्या शर्मा 11 वर्ष की उम्र से ही देश के कई राज्यों में जाकर श्रीमद् भागवत कथा नानी बाई का मायरा कर धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं ।
अनन्या शर्मा के घोड़ाडोंगरी में आयोजित कथा को सुनने को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ा ही उत्साह है। शनिवार सुबह10 बजे दुर्गा चौक के सत्यनारायण मंदिर से कलश यात्रा का प्रारंभ होगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का सुंदर वर्णन अनन्या शर्मा के मुखारविंद से सुनने को मिलेगा । आयोजन समिति के डॉ कृष्ण गोपाल अग्रवाल राजा अग्रवाल राहुल अग्रवाल अनुराग अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 14 अप्रैल तक है। सभी श्रद्धालु श्रीमद भागवत कथा सुनने के लिए सादर आमंत्रित हैं।