तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक जोरदार बारिश हुई बेमौसम बारिश होने से जहां फसलों को नुकसान हुआ

रानीपुर।शुक्रवार दोपहर को ब्लॉक मुख्यालय पर तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक जोरदार बारिश हुई बेमौसम बारिश होने से जहां फसलों को नुकसान हुआ है, पहले जंगली जानवर सूअर ने की फसल बर्बाद अब प्रकृति की मार से किसान हो रहा बर्बाद रानीपुर। घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रानीपुर ,हीरा वाड़ी, कुही, जुवाढी,मयावानी,मेहकार, रतनपुर सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामों में पहले तो जंगली जानवरों ने मक्का बाड़ी सहित रवि की सीजन में बोई जाने वाली अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है

वहीं दूसरी तरफ अब बेमौसम हो रही बारिश से पूरी तरह पक चुकी गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी बारिश नुकसान होना बताया जा रहा है क्षेत्र के किसान नरेंद्र कुमार महतो, राजेश महतो, विक्रांत कुमार महतो, विनय महतो, उमेश चौरे नरेश चौरे आदि ने बताया कि गेहूं सहित मक्का की फसल पूर्ण रूप से आ चुकी है पहले तो जंगली सूअर में या फसल को नुकसान पहुंचाया और प्रकृति की मार से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है दूसरी ओर जुवाढी के किसान

नरेंद्र कुमार महतो बताते इस बार रबी के सीजन में सरसों एवं गेहूं सहित अन्य फसल पूरी तरह पक चुकी है और मार्च में सोसाइटी का कर्जा भी चुकाना है दूसरी ओर मौसम की बेरुखी की वजह से फसल को नुकसान पहुंच रहा है यदि यदि ऐसी ही बारिश होती रही तो गेहूं का कलर सहित अन्य फसलों का उत्पादन भी कम होगा अब उन्होंने शीघ्र ही घोड़ाडोंगरी तहसीलदार श्री अशोक बहरिया से क्षेत्र में हो रही बेमौसम बारिश से फसल को हुए नुकसानी का आकलन कर किसानों को इसका मुआवजा दिलाने की मांग की है

₹15 एक -केवायसी करने के दे रही सरकार ;रुपये लेने पर होगी कार्यवाही – सहायता के लिए ये है भोपाल का नम्बर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.