ओले ओले : इन क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि बर्बाद हुआ किसान

Betul krashi : घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र मैं हुई ओलावृष्टि से किसानों की हालत दुबले पर 2 साल जैसी हो गई है इन दिनों जहां किसान अपनी रबी की फसल को समेटने में लगा हुआ है ऐसी स्थिति में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है जो फसल की दावन कर चुके हैं उनकी फसल का दाना गीला होकर खराब हो रहा है। वही जिनकी फसल लेट है। ऐसे किसानों की फसलें ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो रही है। इन दिनों समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों की खरीदी का कार्य प्रारंभ है। जो बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश के दौरान नम हवाओं से फसलों में नमी आई है और ऐसे में किसानों का गेहूं चना सरसों खरीदी केंद्र पर नहीं हो पा रही है । खरीदी केंद्रों पर सैड नहीं होने के कारण फसलों की तुलाई भी नहीं हो पा रही है।

पुनर्वास क्षेत्र चोपना से शिवपूजन ठाकुर ने बताया कि पुनर्वास क्षेत्र के चोपना, बादलपुर ,शक्तिगढ़, गांधीग्राम में रविवार को ओले और बारिश के कारण ऐसे किसान जिनकी फसलें लेट हुई है वह बर्बाद हो गई है । किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे किसान जिनके पास अपनी फसल अपनी उपज को रखने के लिए स्थान नहीं है उनकी भी फसलें बारिश के कारण गीली होकर खराब हो गई है। देखे वीडियो

वही पाढर क्षेत्र के शीतलझिरी, रामपुर क्षेत्र में भी का भारी ओलावृष्टि रविवार शाम 5 बजे के करीब हुई। जिससे क्षेत्र के किसानों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इन दिनों किसानों के खेतों में मूंग की फसलें भी लगी हुई है। ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगी मूंग की फसल बुरी तरह बर्बाद हुई है। देखे वीडियो

रानीपुर क्षेत्र के किसान अशोक पटेल ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र के हीरावाड़ी, कुही, बांका , भोपाली क्षेत्र में भी भारी ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मूंग की फसल भी बर्बाद हो गई है गेहूं चना सरसों की फसलें को भी नुकसान हुआ है जिससे किसान परेशान हैं देखें वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.