Ghoradongri news : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष निलेश बारसे ने बताया कि !छात्रों के भविष्य से खिलवाड़!! ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के ग्राम चारगांव के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल चारगांव के प्रभारी प्रिंसिपल की बात ”भाड़ में जाए बालक भाड़ में जाए पालक हमारी तनख्वाह पक्की है” यह साकार होता नजर आ रहा है। कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा दसवीं तक जिसमें कक्षा पांचवी में 10 में से 5 बच्चे कक्षा आठवीं में 23 में से 19 बच्चे कक्षा 9वी में 29 में से 7 बच्चे कक्षा दसवीं में 17 में से 5 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या 70% से भी अधिक रही है।
जिसका श्रेय प्रभारी प्रिंसिपल छविराम आरसे को जाता है अधिकतर बच्चे प्रभारी प्रिंसिपल के विषयों में फेल हुए हैं जो निराशाजनक है। उक्त शिक्षक के खिलाफ पूर्व में पालकों के द्वारा लिखित शिकायत संकुल केंद्र प्रभारी जुवाडी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी, जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल को लिखित में शिकायत पालकों के द्वारा किया गया।
किंतु अधिकारी वर्ग ने पालकों की बातों को अनसुना किया जिसका भुगतान छात्रों को अपने 1 साल बर्बाद कर भुगतना पड़ रहा है। यदि पालकों की बातों को संज्ञान में रखा जाता तो शायद ऐसा नहीं होता। पालकों ने पुनः प्रशासन से आग्रह किया है यदि कार्यवाही नहीं किया गया तो हमारे बच्चों को अन्यत्र शाला में दाखिला कराएंगे। और इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जाकर की जाएगी ।