Ghoradongri today : ब्याज के नाम पर घोडाडोंगरी क्षेत्र के कई गावो में डरा धमकाकर कोड़ी के भाव अपने नाम करवाई सैकड़ो एकड़ जमीनें : आदिवासी नेता नरेंद्र उइके

ब्याज खोरी का धंधा करने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही पैसा एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग

आदिवासी नेता नरेंद्र उइके ने खोला मोर्चा

Ghoradongri today : घोडाडोंगरी ) हमेशा से देखने में आया है कि घोडाडोंगरी क्षेत्र में ब्याज का धंधा बड़ी तेजी से चलता आ रहा है पहले ब्याज के नाम पर सेठ लोग सोना चांदी रखकर ब्याज पर पैसा देते थे और ब्याज के पैसे वापस नही होने पर उनके जेवरात रख लेते थे लेकिन पिछले 10 से 15 साल में ब्याज खोरी का धंधा मानो सातवे आसमांन पर चढ़ गया है क्योंकि अब ब्याज खोरी के नाम पर गरीब किसानों की जमीनें ही हड़प ली जा रही ऐसे ब्याज खोरी के खिलाफ कान्हावाड़ी के पूर्व सरपंच और आदिवासी नेता नरेंद्र उइके ने मोर्चा खोल दिया है

5 वी – 8 वी के बचे हुए पेपर इन तारीख में होंगे : जारी हुआ आदेश

आदिवासी नेता नरेंद्र उइके ने बताया कि अभी पिछले कुछ वर्षों से ब्याज का धंधा तेजी से बड़ा है और इस धंधे में गरीब किसान सीधे सड़क पर आ जा रहा है पिछले कुछ दिनों से उन्हें छुरी,कुही,भयावाड़ी, जांगड़ा जुवाडी ,पांडरा, महेंद्रवाड़ी और आसपास के ऐसे किसान शिकायत लेकर आये जिनकी जमीन ही हड़प ली गई और आज उनके बच्चे दाने दांने को मोहताज है पिछले दिनों उन्हें एक किसान मिला जिसने ब्याज के पैसे के बदले अपनी जमीन गिरवी रखी थी लेकिन जब मूलधन के अलावा ब्याज के पैसे बढ़ते गए तो उस पर इतना दवाब बनाया गया कि जमीन गिरवी रखने के बाद भी जब ब्याज के पैसे के लिए एक ब्याज खोर पीछे पडा रहा और उसे मजबुरी में गाँव छोड़कर मजदूरी करने बाहर भगाना पड़ा।

Ghoradongri today : ये सरपंच हुए भाजपा में शामिल

नरेंद्र उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंग चौहान ने पैसा एक्ट लागू किया है और इसके अंतर्गत उन्हें सख्त निर्णय लेकर ऐसे ब्याज के धंधे के नाम पर गरीबो की जमीन हड़पने उनके जेवरात हड़पने का खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है अब आदिवासी नेता नरेन्द्र उइके ने कहा कि हम भी अब ऐसे लोगो की कुंडली इकट्ठा कर उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री और आयोग शिकायत करने की तैयारी कर रहे है।

Ghoradongri ki taza khaber : कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल – देखे वीडियो

क्योंकि यदि इस तरह ब्याज के नाम पर किसानों की जमीनें लुट की जाएंगी तो हमारा किसान आत्महत्या को मजबूर होंगे अब नरेंद्र उइके ने इसे ब्याज के धंधे के नाम पर लूटमार करने वालो के।खिलाफ अभियान छेड़ कर गरीब किसान की आवाज बुलंद करने की ठान ली है

Salman khan : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.