घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग एवं विकलांग हो रहे परेशान

मध्य रेलवे नागपुर के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच दिखाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड नहीं है। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। बुजुर्ग महिला दुर्गा देवी ने बताया कि उनका घोड़ाडोंगरी से छिंदवाड़ा के लिए 26 फरवरी का पातालकोट एक्सप्रेस से रिजर्वेशन था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ऐसा कोई बोर्ड नहीं जिससे पता चल सके कि ट्रेन में S1 कोच किधर आएगा। मोबाइल में ऐप में देखने पर पता चला कि इंजन से पांचवें नंबर पर S1 कोच लगेगा। लेकिन जब ट्रेन आई तो S1 कोच सबसे आखरी में लगा था और ऐसे में उन्हें ही नहीं पातालकोट एक्सप्रेस में यात्रा करने आए अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुजुर्ग होने के कारण इतनी दूर चल पाना संभव नहीं था तो उन्हें जनरल बोगी में ही बैठकर यात्रा करनी पड़ी ।स्लीपर का टिकट होने के बाद भी रेलवे द्वारा डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को ऐसी स्थिति में जनरल बोगी में बैठकर यात्रा करनी पड़ती है। अभी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भी सामने इंजन के करीब जनरल बोगी नहीं लगाई जा रही। जिसके कारण सामने की ओर सामान्य श्रेणी के यात्रियों को ट्रेन आने पर पीछे की ओर भागना पड़ता है ।क्योंकि प्लेटफार्म पर बोगी की पोजीशन बताने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड नहीं है। जिसके कारण अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों को अपने निर्धारित कोशिश में पहुंचने के लिए इसी तरह परेशान होना होता होगा। रेलवे द्वारा यात्रियों को कोच की पोजीशन दर्शाने वाला बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं और रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी मोन बैठे हैं।

वही रेलवे ने इस मामले में रिप्लाय दिया है।

कलेक्टर ने किचन शेड में स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्ता युक्त भोजन पकाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.