हाथ न मिलायें, छू कर अभिवादन न करें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करें

इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु

एडवाइजरी जारी

एच-3 एन-2 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी
————————–
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

सीएमएचओ डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है।

लक्षण- इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ (वीजिंग साउण्ड) शामिल हैं।

इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या करें-
——————–
हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोऐं, मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मुंह और नाक को ढंकें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखें, अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें, हाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचें, पैरासिटेमॉल टेबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें।

इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या न करें-
———————
हाथ न मिलायें, छू कर अभिवादन न करें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करें, एन्टीबायोटिक औषधि का सेवन बिना चिकित्सक के परामर्श के न करें।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.