दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को, दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्ट्राचार के मामले में गिरफ्तार
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को, दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्ट्राचार के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले श्री सिसोदिया से ब्यूरो के अधिकारियों ने 2021-22 की आबकारी नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में कई घंटे पूछताछ की। आबकारी नीति को वापस ले लिया गया है। श्री सिसोदिया सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित ब्यूरो के मुख्यालय में पहुंचे थे। इससे पहले गतवर्ष 17 अक्टूबर 2022 को भी उनसे पूछताछ की गई थी। दिल्ली आबकारी नीति का मामला पिछले साल उस समय शुरू हुआ, जब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस बारे में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने आबकारी नीति में अनियमितताओं का हवाला देते हुए जांच कराने की सिफारिश की थी।
इस मामले में जिन पंद्रह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें मनीष सिसोदिया भी एक हैं। प्राथमिकी में इन लोगों पर आबकारी नीति के नियमों और प्रक्रियाओं के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
टाइगर और ट्राईबल बिना जंगल के नहीं रह सकते,पैसा एक्ट गांव में लागू है शहर में नही : मुख्यमंत्री