पार्षद के प्रयासों से लगे खुले टांको में ढक्कन
पेयजल पाइप लाइन के वाल्व के टांके वर्षों से खुले पड़े हैं सड़क किनारे खुले पड़े टांको से लोगों को दुर्घटना का भय बना रहता था
वर्षों से खुले पड़े पेयजल पाइपलाइन सप्लाई के वाल्व के टांके मैं पार्षद के प्रयासों से ढक्कन लग गए। जिससे वार्ड वासियों सहित लोगों में खुशी है। लोगों ने वार्ड क्रमांक 3 की महिला पार्षद अंजू राकेश मालवीय की इन अच्छे कार्यों के लिए तारीफ की है।
वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की पेयजल पाइप लाइन के वाल्व के टांके वर्षों से खुले पड़े हैं सड़क किनारे खुले पड़े टांको से लोगों को दुर्घटना का भय बना रहता था।वही गंदगी के कारण गंदा पानी घरों में पहुँच जाता था।
वार्ड पार्षद अंजू राकेश मालवीय ने टांको पर ढक्कन लगाने के लिए नगर परिषद में आवाज उठाई । जिसका नतीजा यह रहा कि आज गुरुवार को खुले पड़े टांको में ढक्कन लगना शुरू हो गया। जिसे देखकर लोगों ने खुशी व्यक्त की ।
दशकों से खुले पड़े टांको की अंजू राकेश मालवीय ने अपनी सक्रियता से सुध ली है और इस कार्य को पूरा भी कर दिखाया है।