समर कैंप में बच्चे सीख रहे नृत्य खेल संगीत योग पेंटिंग शिल्पकला

सीएम राइस विद्यालय घोड़ाडोंगरी में 1 मई से 13 मई तक समर कैंप चल रहा है

 

घोड़ाडोंगरी । आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में संचालित सीएम राइस विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया है। प्राचार्य विवेक तिवारी (Vivek Tiwari) ने बताया कि इसी के तहत सीएम राइस विद्यालय घोड़ाडोंगरी में 1 मई से 13 मई तक समर कैंप चल रहा है । इस शिविर में प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी शालाओं के छात्र-छात्राओं भाग ले रहे हैं।

ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, संगीत, खेल ,योग ,पेंटिंग शिल्प कला विद्याओं की शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है। विद्यार्थी अपनी रुची अनुसार इन आयोजन में शामिल हो रहे हैं। शिविर में इसके अलावा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन पौष्टिक आहार गन्ने का रस, मट्ठा, नींबू ,शरबत वितरित किया जा रहा है ।आयोजित शिविर में समस्त जनप्रतिनिधियों को एवं गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस शिविर को लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह है। शिविर में विशिष्ट संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

भावना उकेर रही आदिवासी संस्कृति के चित्र*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.