बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 घोड़ाडोंगरी । सराफा मार्केट में बाइक में चाबी लगी देखकर युवक का मन ललचाया चुरा ली बाइक, एक कैमरा शहर के नाम लगे सीसीटीवी में कैद होने से चढ़े पुलिस के हत्थे

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी श्रीमान एसडीओपी महोदय रोशन कुमार जैन सारणी थाना प्रभारी महोदय रत्नाकर हिंग्वे के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान मामले का घोड़ाडोंगरी पुलिस ने
घोड़ाडोंगरी नगर के सराफा मार्केट में बीते दिनों हुई बाइक चोरी का मंगलवार को घोड़ाडोंगरी पुलिस ने खुलासा किया पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी की अभिनव पहल एक कैमरा शहर के नाम अभियान का इस चोरी के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक कैमरा शहर के नाम अभियान के तहत बीते दिनों पुलिस ने दुकानदारों से दुकान के बाहर एक कैमरा लगाने की अपील की थी जिसके तहत कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर कैमरे लगाए गए बाइक चोरी ने कैमरे में कैद हो गया जिसकी मदद से पुलिस चोर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।

घोड़ाडोंगरी के सराफा मार्केट में 30 अप्रैल को विवेक पिता दीपचंद अग्रवाल चोरी हो गई थी। बाइक घर के पीछे के बगीचे के सामने चाबी लगी हुई खड़ी थी। फरियादी को जब बाइक खड़ी नहीं मिली तो घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिस पर मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू कर दी गई इस दौरान एक कैमरा शहर के नाम अभियान के तहत दुकानों के बाहर लगाए गए कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमें 2 चोर बाइक चुराकर सारणी की ओर जाते दिखाई दिए। चोरों की फोटो के साथ सारणी एवं आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी गई।

8 मई को सारणी में आरोपियों बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे थे मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई एवं बाइक जप्त की गई।
आरोपी राजकुमार मारुति टेकाम 24 निवासी भतोड़िया कला थाना नायेगाँव जिला छिंदवाड़ा और

दुर्गेश सेवकराम यदुवंशी 20 निवासी तिरमाऊ नायेगांव जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया आरोपियों को माननीय न्यायालय बेतूल पेश किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर एएसआई संत कुमार प्रधान आरक्षक भजनलाल आरक्षक सतीश भाटिया विनीत चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फेसबुक व इस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बनाकर अश्लील मेसेज करके बदनाम करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.