Betul _ ऑटो पलटा 8 हम्माल हुए घायल

आशीष अग्रवाल

 

घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी के समीप सालीढाना गांव में दोपहर करीब 12 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 8 हम्माल घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।सभी घायल शाहपुर के गांव से जुवाड़ी गेहूं खरीदी केंद्र जा रहे थे
घायल हमाल पवन परते ने बताया कि ऑटो में सवार होकर पलासपानी गांव के आठ हम्माल काम करने गेहूं खरीदी केंद्र जुवाड़ी जा रहे थे।

indore _जाने बावड़ी हादसे के बाद : जिन कुओं पर डाला गया था स्लैब उन पर इंदौर में क्या हो रही कार्यवाही

केंद्र पर बारदाना का ट्रक आया था जिसे खाली करने के लिए सभी ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घोड़ाडोंगरी के पास सालीढाना गांव में मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में 8 हमाल घायल हुए। घायलों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

MADHYA PRADESH जिस बेटी की हत्या के जुर्म में पिता – पुत्र को हुई थी सजा _ 9 साल बाद जिंदा घर लौटी बोली में जिंदा हु

हादसे में यह हुए घायल
हादसे में पलासपानी गांव निवासी राकेश चोरे,नितेश उइके, राणा धुर्वे रोहित, अर्जुन, दीपक, पवन परते और संदीप परते घायल हो गए।

Betul_ जिले में ऐसे गिरे ओले देख रह जाएंगे दंग : देखें वीडियो