एक ऐसी पार्षद जो वादे नही काम पर विश्वास रखती है

गर्मी के पहले पानी की समस्या का से निजात दिलाने  सीधे बोरिंग मशीन लेकर पहुची वार्ड में पार्षद नेहा दीपक उइके

Betul Ghoradongri news _(घोड़ाडोंगरी )ज्यादातर देखने मे आया है कि गर्मियों में जब जल संकट आता है तो जनता और नागरिक सक्रीय होते है इसमे कहावत ये सीधे बैठती है की जब प्यास लगे तब कुँआ खोदने निकले लेकिन घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में इसके विपरीत एक ऐसे पार्षद की बात कर रहे है जो गर्मी में पानी की समस्या न हो उसके लिए जनवरी से कवायद चालू कर मार्च के पहले हफ्ते में

स्वीकृति दिलाकर बोरिंग मशीन से बोर करवाने में सफल रही नगर परिषद चुनाव होने के बाद सभी पार्षद अपने अपने वार्डो में सक्रिय है लेकिन इन सबके बीच वार्ड क्रमांक 7 की आदिवासी महिला पार्षद नेहा उइके(Councilor Neha Deepak Uike)की कार्यशैली से वार्ड के निवासी खासे प्रभावित नजर आ रहे है इसका जीता जागता उदाहरण कल जब वार्ड में बोरिंग मशीन आई तब नेहा उइके द्वारा

वहां बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओ को सामने लाकर नेहा उइके द्वारा उन्हीं से पूजन पाठ करवाया और खुद आगे न होकर खुद पीछे रही जबकि हमेशा देखने मे आता है कि जनप्रतिनिधि और नेता खुद की वाहवाही लूटने के लिए आगे होकर सब पूजा पाठ करते है और आगे होकर फ़ोटो खिंचवाने की होड़ में लगे रहते है लेकिन इसके विपरीत नेहा उइके वार्डो के लोगो आगे करती है

पिछले जब से नेहा उइके पार्षद का चुनाव जीतकर आई है तब से लगातार वार्ड वालो से जीवंत सवांद में है और कल जब वहां मौजूद वार्ड के महिलाओ से चर्चा की गई तो सब के चेहरे में खुशी अलग ही दिख रही थी और महिलाये चर्चा कर रही थी कि सभी चुनाव में नेता आते है वादे करके जाते है लेकिन हमारी पार्षद नेहा उइके द्वारा गर्मी के पहले पानी संकट से निजात दिलाने का वादा किया गया था

Read also

जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने जारी की विज्ञप्ति : बोले विकास यात्रा से हो रही जन मानस को परेशानी

और फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले हफ्ते में वार्ड में बोरिंग करवाने की बात कही गई थी लेकिन कल जब मशीन कल वार्ड में आई तो हमारी खुशी का ठिकाना नही रहा और हमारे वार्ड में पानी की समस्या हो उसके पहले बोर करवा करवा के हमारे भरोसे को और मजबूत किया है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हुई ओलावृष्टि इन जिलों में भी अलर्ट मुख्यमंत्री बोले नुकसान का होगा सर्वे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.