अधिवक्ता अय्यूब मंसूरी बने करोड़पति

 

सारणी के फेमस ओम लक्ष्मी रेस्टोरेंट मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में सारणी से लेकर आसपास क्षेत्र के सभी क्रिएटर एकत्रित होकर सारणी के वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार शेख अयूब मंसूरी के एक करोड़ व्यूवर्स होने पर उन्हें सम्मानित किया गया ।
मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र में इतने सारे क्रिएटर है और जो इस जिले का नाम रोशन कर रहे हैं यह हमें अभी तक मालूम ही नहीं था आज इतने क्रिएटर को एक साथ देखकर उन्होंने सभी को अपने एक कार्यक्रम में सम्मानित करने की मंच से ही घोषणा की जिसका सभी क्रिएटर ने करतल ध्वनि से ताली बजाकर स्वागत किया

सारनी – पर्यटन क्षेत्र की राह देखता सारनी क्षेत्र की आवाज बने अय्यूब मंसुरी ने जब से सारनी को पर्यटन क्षेत्र बनाने की ठानी है तब से लगातार उनके फेसबुक पेज पर व्हीवर्स की बौछार आने लगी है आज शेख अय्यूब किसी पहचान के मोहताज नहीं है लोग फेसबुक को मनोरंजन एवं पैसा कमाने का जरिया मान फेसबुक के दिवाने होते जा रहे हैं परंतु एक अय्यूब मंसुरी ही एक मात्र बैतूल जिले के ऐसे क्रेयटर है जो फेसबुक को आधार मान आज पुरे बैतूल जिले में दिन दुःखियों,पिडितो की आवाज बन बैठे हैं ,वे हर एक जनहित के मुद्दे को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से लाईव चलाकर पिडितो को इंसाफ़ दिलाते हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड नंबर 16 के पार्षद योगेश बरडे पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर

थापा के साथ ही फेसबुक क्रिएटर मीत कुमार ,छवी नाथ भारद्वाज, संजीत कुमार चौधरी,अशोक बारंगे, सरिता सोनी , दिलीप बारस्कर,हेमंत साहू, सिराज खान, रोशनी मंडल आरती पांडे, कल्पना सिराज, आशीष कोसकर देव मोहबे ,व्यास पवार, शिवनारायण गिरी आदि लोग उपस्थित थे