*अंडर-22 बालक वर्ग प्रतियोगिता में पहला मुकाबला नर्मदापुरम और हरदा के बीच*
स्वर्गीय श्री एल टी सुब्बू ट्रॉफी अंडर-22 आज से नर्मदापुरम के एमपीसीए ग्राउंड पर प्रारंभ हुई।जिसमें पहला मुकाबला नर्मदापुरम और हरदा के मध्य खेला जा रहा है नर्मदा पुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि पहले मुकाबले में हरदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदापुरम ने दिन का खेल खत्म होने तक 437 रन 6 विकेट खोकर बना लिए हैं जिसमें माधव शर्मा ने शानदार 184 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली साथ ही प्रवीण यादव ने 62रन,देवांश यदुवंशी ने 63रन,प्रियव्रत पटेल 38 रन एवं लव दुबे ने 30 रनों की परियां खेली। हरदा की ओर से अनिमेष ने 4 विकेट,अक्षत और वंश ने एक एक विकेट हासिल किए। हरदा जिले की प्रथम पारी सुबह प्रारंभ होगी।प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम एसडीओपी श्री जितेंद्र एस पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर
शुभकामनाएं दी। साथ ही एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा ने जीवन में खेल के महत्त्व को बताया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष श्री राजेश चौरे सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफ़दे,सचिव श्री मनोहर बिल्थरिया,शफीक खान सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।मैच में अंपायर नितेश राजपूत एवं फ़ज़ल खान और स्कोरर दिनेश वर्मा है।







