*म.प्र.अजाक्स प्रांतीय कार्यकारिणी के पुर्नगठन की तैयारियां को लेकर ग्वालियर में बैठक सम्पन्न* –

*म.प्र.अजाक्स प्रांतीय कार्यकारिणी के पुर्नगठन की तैयारियां को लेकर ग्वालियर में बैठक सम्पन्न* –
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
ग्वालियर।
*23 नवंबर को भोपाल में अजाक्स का शक्ति प्रदर्शन*
*प्रदेश से हजारों अधिकारी कर्मचारी होगे शामिल*
म.प्र.अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला शाखा ग्वालियर के 27 A रेसकोर्स रोड मेला ग्राउंड के सामने स्थित जिला अजाक्स कार्यालय पर श्री होतम सिंह मौर्य प्रांतीय सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में श्री मौर्य ने बताया कि आगामी 23 नवंबर 2025, रविवार, *डाँ अम्बेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर, सेकेंड स्टॉप भोपाल* में मध्यप्रदेश अजाक्स की प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जायेगा तथा मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष *आदरणीय श्री .जे.एन. कांसोटिया जी (IAS) सेवानिवृत अपर मुख्य सचिव गृह विभाग,आदरणीय श्री संतोष वर्मा जी कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष (IAS) अजाक्स एवं उपसचिव कृषि कल्याण विभाग म.प्र.शासन,आदरणीय श्री एस.एल.सूर्यवंशी जी*प्रांतीय महासचिव (प्रशासन)* म.प्र.अजाक्स भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा!
इसके अलावा दिनांक 23/11/25 को प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री जे. एन. कांसोटिया साहब का सम्मान समारोह,पदोन्नति नियम 2025 पदोन्नति में आरक्षण पर चर्चा, वरिष्ठता के आधार पर उच्च पदों का प्रभार न देने के कारण माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के संबंध में चर्चा,अजाक्स संघ वार्षिक आय-व्यय लेखा जोखा प्रस्तुतिकरण व

अनुमोदन,वर्तमान में संघ विरोधी गतिविधियों एवं भ्रामक प्रचार पर रोक लगाने के संबंध में चर्चा तथा प्रांतीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की जायेगी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति की विभिन्न माँगों के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा! आज की बैठक में ग्वालियर संभाग,जिला, ब्लाक,तहसील के समस्त पदाधिकारियों एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंच कर अजाक्स को मजबूती प्रदान करने की अपील की है अपील करने वालों में प्रांतीय सचिव होतम सिंह मौर्य,जिलाध्यक्ष विजय पिपरोलिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अतर सिंह जाटव, संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जाटव,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी मौर्य, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जयंत, जिला कोषाध्यक्ष मनीराम काटोरिया, जिला महासचिव ओ पी सिंह, जिला सचिव राजेंद्र पक्षवार, जिला सचिव फूल सिंह बमरोलिया, डॉ नवीन नागर, प्रो. अमित बरसाना, राजवीर जाटव, होतम सिंह माथुर,सोवरन शाक्य, नत्थीलाल जाटव,जयलेंद्र सिंह, जी एस गौतम, बलवीर अटल, जे पी पाटकर, हाकिम सिंह कैन, देवेंद्र शेखर,बलबंत सिंह मिलन,आदि प्रमुख है ।