पॉवर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन ने फ्रिन्ज बेनिफिट्स पुनरीक्षित होने पर ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया l
आशीष उघड़े जिला बैतूल (सारणी)। पॉवर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन (PEEA) द्वारा विगत कई वर्षों से फ्रीन्ज बेनिफिट्स पुनरीक्षित किये जाने की मांग की जा रही थी l भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में संगठन के महासचिव अजय कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न बैठकों के माध्यम से माननीय ऊर्जा मंत्री एवं माननीय प्रमुख सचिव ऊर्जा/अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा के समक्ष फ्रीन्ज बेनिफिट्स (रात्रि पाली भत्ता, जोखिम भत्ता, यात्रा भत्ता, सी. आफ. का भुगतान सातवे वेतनमान से किये जाने, कम्पन्सेटरी अलाउन्स इत्यादि) पुनरीक्षित किये जाने की मांग रखी जा रही थी l माननीय ऊर्जा मंत्री द्वारा संगठन को कई बार आश्वासित भी किया जा रहा था । इस मामले पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है एवं इसका समाधान अवश्य किया जायेगा l संगठन द्वारा इस मामले में विभिन्न पत्रों के माध्यम से भी ऊर्जा विभाग को अवगत कराया गया था l
दिनांक 26 अगस्त 2025 को भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री को संगठन द्वारा मांग पत्र प्रेषित कर इस मामले के शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन भी किया गया था l म. प्र. के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा विद्युत कम्पनियों के अधिकारियों कर्मचारियों हित में निर्णय लेते हुए वर्षों से लंबित फ्रीन्ज बेनिफिट्स को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया गया l
*इस सम्बन्ध में माननीय ऊर्जा मंत्री द्वारा म.प्र. के 70 वें स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2025 पर अधिकारियों/कर्मचारियों के फ्रीन्ज बेनिफिट्स पुरीक्षिकरण की घोषणा की गई , इसके लिए पॉवर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोशिएसन ने (PEEA) मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ (BMS) के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है, तथा विद्युत कम्पनियों के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई प्रेषित किया है l*







