रामरख्यानी स्टेडियम में पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन धमाड़े-11, इक्का-11 एव बीएमडी-11 ने जीते मैच ।

रामरख्यानी स्टेडियम में पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन धमाड़े-11, इक्का-11 एव बीएमडी-11 ने जीते मैच ।

पहले दिन के तीनों अलग-अलग मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को जयपाल इनवाती थाना प्रभारी सारनी द्वारा हितेंद्र सिंदर, हर्ष पाल, प्रफुल्ल उघड़े को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अभियंता ने किया शुभारंभ,शनिवार एवं रविवार होंगे सेमीफाइनल एवं फाइनल रोमांचक मुकाबले,

आशीष उघड़े जिला बैतूल (सारनी) । नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में बाबा मठारदेव क्लब के तत्वावधान में पंडाल प्रिमियर लीग सीजन 2 (पीपीएल-2) टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुक्रवार 31 अक्टूबर को भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए। पहला मैच धमाडे-11 ने जीता। जबकि दो अन्य मुकाबले इक्का-11 एवं बीएमडी-11 ने जीते।

रामरख्यानी स्टेडियम सारनी में बाबा मठारदेव क्लब द्वारा प्रतिवर्ष पंडाल प्रिमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। इस साल पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 (पीपीएल-2) का आयोजन किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट के मुख्य अभियंता (उत्पादन) वीके कैथवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएन सिंह ने बाबा मठारदेव का पूजन कर किया। इस अवसर पर पिच पूजन के साथ मैच का शुभारंभ किया गया। मुख्य अभियंता कैथवार ने बैटिंग एवं अतिरिक्त मुख्यय अभियंता सिंह ने बॉलिंग कर स्पर्धा की विधिवत शुरूआत की। पहला मैच बीएमडी-11 एवं धमाड़े-11 के बीच खेला गया। जिसमें धमाड़े 11 ने पहले बल्लबाजी करते हुए 68 रन बनाए। बीएमडी-11 10 ओवरों में 60 रन ही बना पाई। इस तरह धमाड़े-11 ने पहला मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हितेन सिंदूर रहे। दूसरा मैच धमाड़े 11 एवं इक्का इलेवन के बीच खेला गया। धमाड़े 11 ने 54 रनों का लक्ष्य रखा।

इक्का इलेवन ने इसे 7 ओवरों में ही हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष पाल रहे। तीसरा और पहले दिन का आखिरी मैच बीएमडी-11 एवं एक्का-11 के बीच हुआ। इक्का इलेवन की पारी लड़खड़ा गई। प्रथम पारी में महज 28 रन ही बने। बीएमडी 11 ने उक्त मैच दो ओवरों में ही हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रफुल्ल उघड़े रहे । आयोजन समिति से जुड़े राजेश वागद्रे, मिंटू राजपूत व अन्य लोगों ने बताया कि शनिवार व रविवार को भी पीपीएल-2 स्पर्धा में आकर्षक और रोमांचक मुकाबले होंगे। स्पर्धा का समापन रविवार को होगा। इस दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। आयोजन समिति ने क्रिकेट प्रेमियों से मैचों का लुत्फ उठाने का आग्रह किया है।