*गुरु नानक देव जयंती पर अहिरवार समाज की होगी विचार संगोष्ठी*

*गुरु नानक देव जयंती पर अहिरवार समाज की होगी विचार संगोष्ठी*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
गाडरवारा। अहिरवार समाज के आड़ेगांव कला, खमरिया, सहावन, खैरुआ, मोहपा एवं सालीचौका क्षेत्र जो कि गाडरवारा विधानसभा के अन्तर्गत आता है। इस क्षेत्र में अहिरवार समाज की खासी जनसंख्या है। तथा सामाजिक जागरूक समाज के लोग रहते है।
आड़ेगांव के जाने माने अहिरवार समाज के

समाजसेवी है। जिन्होंने बताया है कि हमारी समाज में सामाजिक पंच, बडकुर और प्रधान होते थे।
जिनके माध्यम से सामाजिक न्याय, पंचायत के अलावा सामाजिक कार्यक्रम किये जाते थे। लेकिन वह अब नहीं हो पा रहे है। जिससेे हमारे वंशज सतगुरु रविदास जी महाराज और हमारी समाज में जन्मे संत, गुरुओं, महात्माओं सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तक को सामाजिक लोग भुलते जा रहे है। जबकि हमारे महापुरुषों ने समाज के लिए बहुत कुछ दिया और हमारे समाज का कल्याण किया है। जिनके जयंती पर्व सभी सामाजिक लोग एकजुट हमेशा बनाये। ताकि हमारी समाज का इतिहास अमर रहे। आज हमारे पुरखों व महापुरुषों का इतिहास को दबाने की भरपूर कोशिश हो रही है। जो समाज के लिए विचार मंथन करने की आज आवश्यकता है।
इसी उद्देश्य को लेकर सालीचौका तिगडा़ दिनांक 05 नवम्बर 2025 दोपहर 12 बजे से गुरु नानक देव जी की जयंती पर अहिरवार समाज की सामाजिक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी सामाजिक बन्धुओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है। बैठक संगोष्ठी में सामाजिक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जो निर्णय लिए जायेगें वह समाज के मान सम्मान को बढ़ावा देने के लिए लिए जायेगें।