रघुवंशी समाज सेवा समिति, जिला बैतूल की नई कार्यकारिणी का गठन
ग्राम माथनी, जिला बैतूल — दिनांक 07 अक्टूबर 2025
रघुवंशी समाज के संगठन, सेवा एवं समाजिक उत्थान के उद्देश्य से “रघुवंशी समाज सेवा समिति, जिला बैतूल” की नई कार्यकारिणी का गठन ग्राम माथनी में किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया —
अध्यक्ष: श्री विजय सिंह (छिन्दी)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री सुरेश सिंह (महतपुर)
कनिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री इंद्रे सिंह (मुलताई)
सचिव: श्री सुरेश सिंह (शिक्षक, बैतूल)
कोषाध्यक्ष: श्री राजेंद्र सिंह (शिक्षक, बम्हनी)
संगठन मंत्री: श्री लाखन सिंह (मोरखा)
सहसचिव: श्री हेमंत सिंह (बरई)
सदस्य: श्री रणजीत सिंह (माथनी)
सदस्य: श्री पंजाब सिंह (कोहपानी)
नई कार्यकारिणी को समाज के विभिन्न क्षेत्रों से शुभकामनाएँ प्राप्त हुई हैं।
सभी पदाधिकारियों ने समाज की एकता, शिक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन और सेवा कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प व्यक्त किया।
जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह छिन्दी ने कहा कि —
“रघुवंशी समाज की पहचान उसके संस्कार, एकता और सेवा भाव में निहित है। हम सब मिलकर समाज को नई दिशा और ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।”
समाज के वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस समिति के गठन से समाजिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता, एकजुटता और संगठनशीलता आएगी।
📍 प्रेषक:
रघुवंशी समाज सेवा समिति, जिला बैतूल
“सेवा, संगठन और संस्कार ही हमारी पहचान है।”







