प्रति वर्ष बिटिया के जन्म दिन में उम्र के हिसाब से करेंगे पौधा रोपण-संजीव रॉय

बिटिया के जन्मदिन में प्रकृति प्रेम का अनूठा संकल्प,पौधा रोपण कर मनाया जन्मदिन!

प्रति वर्ष बिटिया के जन्म दिन में उम्र के हिसाब से करेंगे पौधा रोपण-संजीव रॉय

प्रकृति और संस्कार- संस्कृति संरक्षण में सतत कार्य करने वाले लोक भारती से सम्बन्द्ध बंगाली समाज के राष्ट्रवादी संगठन बंगो लोक भारती के मध्यप्रदेश संयोजक संजीव रॉय तथा धर्म पत्नी सहित सपरिवार ने पिछले वर्ष उनकी विटिया शिविका रॉय के जन्मदिन उत्सव में संकल्प लिया था कि विटिया की जितनी उम्र होगी हर वर्ष उतना पेढ़ लगाएंगे।पिछले साल बिटिया एक वर्ष थी तो एक पेढ़ लगाया था इस वर्ष दो वर्ष की हुई तो दो पेढ़ लगाकर संकल्प को जारी रखा। आज के पाश्चत्य संस्कृति को मानने वाले केक काटकर औऱ अंग्रेजी गाने में नृत्य करके बच्चो का जन्मदिन मनाने की परंपरा के युग में आधुनिकता को भी साथ साथ पर्यावरण के प्रति निष्ठा जाग्रत करने के इस पुनीत कार्य को सभी ने भूरी भूरी प्रशंशा की औऱ गणेश जी को लड्डू चढ़ाकर विटिया का जन्मदिन मनाया सभी ने बच्ची को आशीर्वाद प्रदान किया। समाज मे ऐसी पहल अगर सभी लोग शुरू करे तो पर्यावरण की सुरक्षा कार्य के लिए सरकारि तंत्र को कड़ोरो रुपये खर्च करने के बाद भी सार्थक परिणाम नही आ पा रहा है

परंतु ऐसी पहल घर घर मे हो तो बच्चो में भी पर्यावरण सुरक्षा के साथ साथ संस्कार विरासत में अवश्य प्राप्त होगी ऐसी आशा है। ऐसी पहल सभी को करनी चाहिए ,यह लेख केवल एक छोटा कार्य न्यूज़ बनाने हेतु नही अपितु प्रेरणा पुंज अनेको में प्रेरणा प्रदान करने हेतु लिखा गया है।