पीपरी ,नगर की महिला मंडल ने होली के पूर्व रविवार को फाग उत्सव का आयोजन किया ,( होली मिलन समारोह)महिलाओं ने शिव मंदिर से नर्मदा मंदिर तक जुलूस निकालकर रंग गुलाल उड़ाते हुवे फाग गीत गाए, नर्मदा मंदिर प्रांगण में नर्मदा मैया की पूजन कर सभी ने 1 दूसरे को गुलाल लगाया फूलों से होली का आनंद लिया,साथ ही डीजे पर नाच कर, फाग गीत गा कर फाग उत्सव मनाया, राधा के रूप चाहत गोले को सजाया गया वही कृष्ण के रूप में
प्रांजल सिसोदिया को तैयार किया गया, बालिकाओं के राधा कृष्ण स्वरूप को सभी ने सराहा किया। सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। गांव की 50 से अधिक महिलाएं,एवं बच्चे भी इस उत्सावे शामिल हुवे।