राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन
सी०एम० राइज् विद्यालय घोड़ाडोंगरी में आज राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गई। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष 7 नवम्बर को लोगों में जागरुकता लाने के लिए राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जाता है।.
शाला में चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं कैंसर के प्रति समाज में जागरुकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली । जिसमें लोगों को तम्बाकू, शराब या अन्य नशे का सेवन न करने, कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे जानकारी देने एवं लक्षण पाये जाने पर त्वरित चिकित्सीय सलाह लेने के सम्बन्ध में जागरूक किया।-
सांयकाल प्रार्थना में राष्ट्रीय कैंसर दिवस जागरूकता दिवस पर शालेय विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे समाज में कैंसर के प्रति जारूकता लाने सम्बन्धी कार्य सतल रूप से करेंगे। भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य विवेक तिवारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।