जनजातीय गौरव दिवस आयोजन समिति का गठन । मंसूलाल आहके बने अध्यक्ष, तो सचिव दीपक उइके कोषाध्यक्ष भगवत तुमराम
जनजातीय गौरव दिवस आयोजन समिति का गठन ।
मंसूलाल आहके बने अध्यक्ष, तो सचिव दीपक उइके कोषाध्यक्ष भगवत तुमराम
घोड़ाडोगरी । भारतीय संस्कृति का गौरव जनजातीय समाज द्वारा आगामी 15 नवंबर वीर बिरसा मुंडा जयंती मनाने हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है । जनजाति समाज द्वारा गौरव दिवस उत्साह एवं उल्लास से मनाया जाने हेतु वृहद स्तर पर तैयारी चालू कर दी गई है जिसमें समिति के संरक्षक पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके , मंगल सिंह धुर्वे ,पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके,पूर्व सरपंच मदन चौहान, मंगल सिंह सलाम, शिवराम धुर्वे,कन्नूलाल कवडे और कालूराम दृश्यम्कर को मनोनीत किया गया है। समिति का अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ श्री मंशुलाल आहके को बनाया गया है । उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र उइके पूर्व सरपंच, रेवाराम उइके,सुरवान सलाम ,मनोज धुर्वे,
रामबकेश वरकड़े सरपंच श्रीमती सहनवाती कवडे सरपंच, श्रीमती निशा धुर्वे,श्रीमती यशोदा मर्सकोले सरपंच को नियुक्त किया गया है । समिति के सचिव पद पर दीपक उईके को नियुक्ति की गई है ।कोषाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ शिक्षक भगवत तुमराम को नियुक्त किया गया है ।सहकोषाध्यक्ष शिक्षक गणेश धुर्वेऔर कुंवरसिंह सलाम को बनाया गया है । मीडिया प्रभारी श्री राम मर्शकोले, मदरसा टेकाम,अरविंद धुर्वे ,संतोष उइके फौजी ,रामप्रसाद धुर्वे, राजकुमार नर्रे सरपंच को बनाया गया है ।प्रचार प्रसार मंत्री अनिल उइके पटवारी, बीजालाल धुर्वे,सुखलाल धुर्वे, पीरूसिंह भलावी ,राधेश्याम उइके ,चंदरसिंह उइके को बनाया गया है ।कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोज भलावी फुलेसिंह धुर्वे ,मानसिंह करोपे, उजल मवासे ,मिश्रीलाल परते ,सज्जू लाल कुमरे सुरेंद्र
मर्सकोले ,मूलाजी नर्रे ,सुनील वरकडे, फिरक सिंह इवने, संजू अहाके छोटेलाल धुर्वे ,वासु कुमरे ,डॉक्टर अभयदेव इवने, मुनेश उइके ,ज्ञान सिंह टेकाम, मंगलेश मर्सकोले, शालकराम मसराम ,श्रीराम तुमराम, रावणसिंह मर्सकोले, सुनील ठेकेदार, तालान सिंह कवडे ,कमलेश परते, प्रेमचंद परते, सुखदेव मर्सकोले ,रवि धुर्वे, सुरेश सलाम शिक्षक ,योगेश उइके आदि को मनोनीत किया गया है ।