गोपाला गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गौ सेवा में जो समय देते हैं उन लोगों को समय कहां ले जाएगा यह समय बताएगा। गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सड़कों पर दिखने वाली गायों को बड़ी गौशाला बनाकर शिफ्ट करने की मुख्यमंत्री की मंशा है ।10 गाय पालने वालों को अनुदान मिलेगा। टाइल्स वाले घर में भी बिना गोबर लीपे रंगोली नहीं बनाते। हर शुभ कार्य में गोबर की आवश्यकता होती है। शासन स्तर पर पहली बार गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह गर्व की बात है। इसी तरह पहली बार दशहरे के दिन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम पुलिस विभाग ने किया। विधायकों को अब विधायक निधि के अलावा विशेष निधि के तहत 15 करोड़ मिल रहे हैं। पहली रोटी गाय की और आखिरी रोटी कुत्ते की यही सनातन धर्म है ।स्व सहायता समूह के माध्यम से कंडे बनाने की योजना है।
इस अवसर पर गौ सेवकों का सम्मान किया गया। गौ सेवक दिलीप जी गर्ग शिवराज पाटले, आशीष साहू बी एल भुजवरे, मारुति राव सोनारे सुमित सपरा अनुराग अग्रवाल सुनील मालवीय शक्ति मेडिकल, नरेंद्र चौकसे सुमित तंवर नारायण मालवी विकास अग्रवाल अनूप अग्रवाल ब्रज मालवीय राकेश अरोरा को प्रमाण पत्र और शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके ने अपने संबोधन में कहा कि नगर परिषद के इस कार्यक्रम में कोई भी पार्षद मौजूद नहीं है। सभी पार्षदों को सूचित किया गया था कोई भी नहीं आया। अभी चुनाव दूर हैं, आना चाहिए। 2003 से गौशाला चल रही है पहले ₹20 प्रति गाय मिलते थे अब ₹40 मिलते हैं यही बीजेपी की सरकार है । वर्ष 2024 में 6 लाख ₹5000 सरकार से मिले और अभी तक ₹400000 खर्च हो चुके। प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्र में जो द्वारका नगरी मिली है उसका पूजन किया। सनातन धर्म को जोड़ने वाली सरकार भाजपा सरकार है।
मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि पुराने रीति रिवाज को लोग भूल रहे थे प्रदेश सरकार ने यह आयोजन रखा है और लोगों को अपनी रीति रिवाज से जोड़ा है। मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने किया। आभार प्रदर्शन गौशाला के सचिव आशीष साहू ने किया । कार्यक्रम के शुभारंभ में पं आभाष मिश्रा ने मंत्र उच्चार के साथ विधायक से गोवर्धन का पूजन कराया और उसके बाद गोवर्धन की परिक्रमा कर गौ माता का पूजन विधायक द्वारा किया गया ।उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया और कहा कि गौशाला में सुख सुविधाओं के लिए बढ़ोतरी हो इसके लिए समिति के साथ बैठकर तय करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नितेश भुजवरे विवेक जैन सिद्धार्थ बिहारे संजय अग्रवाल कैलाश साहू जतिन अहूजा योगेश पवार प्रशांत गावंडे समीर पाठक देवी प्रसाद जायसवाल सुबोध साहू नरेंद्र चौकसे मौजूद थे पूर्व जनपद सदस्य रंजीता पाठक सुरेखा चौधरी उर्मिला तिवारी पिकी सेन और महिला मोर्चा की पूरी टीम कार्यक्रम में मौजूद रही । अंत में खिचड़ी और मठे का प्रसाद वितरण किया गया ।उसके बाद विधायक ने गणेश धुर्वे सर के घर पहुंच कर पारिवारिक भेंट की।