जीत हार के लगने लगे कयास

छिंदवाड़ा जिले से

मनोज गढ़वाल

 

 विधान सभा निर्वाचन 2023 प्रदेश सरकार के लिए हुए मतदान में जिले के 86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में कैद कर दिया | जिले की सातों विधान सभा सीटों में पुरुष मतदाताओं ने 87 प्रतिशत तो महिला मतदाताओं ने 85 प्रतिशत मतदान किया | निर्वाचन आयोग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की जागरुकता के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता से मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों की अपेक्षाकृत ज्यादा हुआ | मतदान उपरांत प्रत्याशियों के जीत हार के कयास भी लगाए जाने लगे हैं- पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिन्दवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के कांगेस प्रत्याशी कमलनाथ को भी इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जाहिर की जा रही हैं | कमलनाथ यहाँ से उपचुनाव में विधायक चुने गए थे इसके उपरान्त लगातार छः माह से प्रदेश में चुनाव प्रचार में व्यस्तत रहै छिन्दवाड़ा में उन्हें प्रचार के लिए एक सीमित समय ही मिल पाया हालांकि उनके प्रचार की डोर बेटे नकूल नाथ, बहु प्रिया नाथ एवं पार्टी के वरिष्टतम् लोगों ने संभाल रखी थी किंतु भाजपा ने इस सीट पर अपनी पैनी नजर गड़ाते हुए धुआँ-धार प्रचार किया एवं सभी

साधनों के साथ पूरी ताकत इस सीट पर लगा दी यहाँ उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ, उपमुख्य मंत्री केशवप्रसाद मौर्य, स्मृति ईरानी, पूनम महाजन, गृहमंत्री

अमितशाह, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जैसे अनेकों

दिग्गजों ने पूरी ताकत झौंक दी । फैसला 3 दिसम्बर को क्या होगा?

यह कह पाना मुश्किल है किंतु जिस लहजे से इस सीट पर भाजपा चुनाव लड़ी यह बताता है कि अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर सारा कुछ यहाँ दांव पर भाजपा ने लगा दिया मुख्य रूप से भाजपा बंटी साहू एवं कांग्रेस से कमलनाथ मैं से किसके पक्ष लोगों ने मतदान किया यह कहना 3 दिस. के पहले बहुत जल्दबाजी होगी | जिले की सातों विधान सभा सीटों में 16 लाख 18 हजार मतदाताओं में 7 लाख 71 हजार पुरुष तथा 6 लाख 81 हजार महिला मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया जो लगभग 86% मतदान रहा । विधान सभा क्षेत्र 122 जुन्नादेव में 1 लाख 8 हजार आठ सौ मतदाताओं ने 86%, विधान सभा क्षेत्र 123 अमरवाड़ा में 2 लाख पच्चीस हजार छः सौ

मतदाताओं ने 89% मतदान किया, क्षेत्र क्र. 124 चौरई में 1 लाख 91 हजार तीन सौ 88% क्षेत्र क्र. 125 सौंसर में 1 लाख 88 हजार 88% मतदाताओं ने क्षेत्र क.

126 छिंदवाड़ा में 2 लाख 30 हजार आठ सौ साठ 84% मतदाताओं क्षे क.. 127 परासिया में 1 लाख 82 हजार आठ सौ मतदाताओं ने 84% मतदान किया वहीं क्षेत्र क्र. 128 पाढुर्ना में 1 लाख 84 हजार 5 सौ मतदाताओं ने 86

प्रतिशत मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य को मत पेटी में बन्द किया | 3 दिस. प्रदेश की तस्वीर साफ होगी | मत पेटियाँ स्ट्रॉग रूम तक सुरक्षित पहुचाई गई जहाँ सतत् निगरानी की जा रही है |

मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की तैयारिया मुस्तेद रही कही भी किसी अप्रिय

घटना की सूचना नहीं है परासिया विधान सभा के ग्राम नागलवाड़ी बूथ क. 168 में

प्रौद्योगिकी के उपयोग की वजह से ई.वी.एम. बदलनी पोस्ट बूथ के. 94 ढीला, बूथ

146 न्यूटन, उमरेठ 196 मानका देही 235 में मशीनों में आंशिक रूप से खराबी आई

जिसे तत्परता से सुधारा गया एवं मतदान सुचारू किया गया |

 

आयोग की रही पैनी नजर:- सम्पन्न हुए मतदान में चुनाव आयोग की पैनी नजर

बनी रही | मतदाताओं ने उत्साह से लोकतन्त्र के पर्व पर अपनी सहभागिता निभाई, गत चुनावों की अपेक्षाकृत 4 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ जो चुनावों परिणामों में भी असर डालेगा 123 मतदान केन्द्रों की लाईव निगरानी सी. सी. टी. कैमरा द्वारा रखी गई- परासिया में तथा सम्पूर्ण जिले में छुट-पुट विवाद के अलावा कोई गंभीर विवाद सामने नहीं आया, चुनाव में पहली बार मतदान केन्द्रों का सीधा प्रसारण जारी रहा निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रों के सीधे सम्पर्क में रहे | इससे जहाँ कहीं भी कुछ दिक्कतें रही, उसे तत्काल निराकरण किया गया कुछ बूथो में 90 प्रतिशत तक मतदान हुआ जहाँ कुछ ग्रामों के लोगों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी, अधिकारियों के समझाईस उपरांत ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया वहाँ भी रिकार्ड प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ बहरहाल अब 3 दिस. का सभी को इंतजार है अनेकों दिग्गजों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद है | 3 दिस. शाम तक तस्वीर स्पस्ट होगी कि अगली सरकार किसकी होगी ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.