मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र ने और गांव के युवाओं ने मिल का रोपे पौधे

*मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र ने और गांव के युवाओं ने मिल का रोपे पौधे*

जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च है। जल जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार है
आज दिनांक 12/07/23 को आदरणीय श्री मनदीप सिंह परिहार सर के नेतृत्व में प्राक्रतिक के उत्खनन को देखते हुए आज ग्राम हेटी में जन सेवा मित्र कन्हैया अमरूते ने गांव के युवाओं को प्राकृतिक के प्रति जागरूक कर अपने गांव में युवाओं के साथ मिल कर 100 नीम के पौधे लगाए और और सभी युवाओं ने मिलकर इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली गई इस अवसर पर

श्री शैलेंद्र लिल्होरे ने गांव की युवाओं को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी। श्री धनराज जी साहू ने बताया कि गांव के युवाओं ने मिलकर यह वृक्षारोपण की पहल शुरू की है यह बहुत ही सराहनीय है और इससे और लोगों को जागरूक होना चाहिए।
मुकेश लिल्होरे ने कहा कि इस प्रकार सभी गांव के युवाओं को इकट्ठा होकर वृक्षारोपण करना चाहिए और उनके देखरेख भी करनी चाहीए इस प्रकार प्राकृतिक को और भी हरा-भरा बनाया

जा सकता है कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र कन्हैया अमरूते व गांव से प्रताप अमरुते, रामकिशोर अमरुते, निलेश,अमरुते सतीश लिल्होरे मुकेश लिल्होरे देवेंद्र अमरुते धर्मराज लिल्होरे जितेंद्र लिल्होरे, दीपक साहू जितेंद्र साहू , नितेश अमरुते गोविंद ,अमरुते कृष्ण,अमरुते धर्मेंद्र साहू, संजू , गीद अजय, अमरुते सचिन सही, अलकेश, मोहने लौकेश,मोहने हेमंत मोहने,दुर्गादश, मोहने इशांत, झपाटे का मुख्य योगदान रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.