भक्तों के लिए सुलभ होगा लाखा बंजारा हनुमान मंदिर पहुंचना
सारनी । शहर के सबसे प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक लाखा बंजारा हनुमान मंदिर पहुंच मार्ग अब और भी सुलभ हो होगा। दरअसल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण लाखा बंजारा हनुमान मंदिर तक पहुंचने वन विभाग द्वारा 7 लाख रुपए की लागत से 200 मीटर सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाई जा रही है। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सतीश बड़ोनिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा समेत कई वार्डो के पार्षदों की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। गौरतलब है कि लाखा बंजारा हनुमान मंदिर घने जंगलों के बीच स्थित है। यहां पहुंचना श्रद्धालु, भक्तों के लिए बारिश के दिनों में मुश्किल होता था। मंदिर की प्रसिद्धि और घने जंगलों की सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भूमि
पूजन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा मुख्य द्वार पर विधायक निधि से द्वार सभा निर्माण की घोषणा की है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पेविंग ब्लॉक समेत सौंदर्यीकरण कराने की बात कही है। इस अवसर पर रेंज अफसर एस नायक डिप्टी रेंजर हाउसुलाल उईके, पार्षद गणेश महस्की, योगेश बर्डे धर्मेंद्र राय, बिट्टू बिंझाड़े, दिलीप झोड़, शिवा गुप्ता, सुनील पाटिल, कनक, मिन्टू राय, रविन्द्र देशमुख, सतीश चौरे नोखेलाल गोहे समेत श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।