भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकासखंड स्तरीय अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन

Block level All India Financial Literacy Quiz organized by Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकासखंड स्तरीय अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन 16 जून 2023 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी का संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया घोड़ाडोंगरी के ब्रांच मैनेजर श्री नीलेश खात्रीकर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 30 छात्रों ने भाग

लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपना की टीम को प्राप्त हुआ। टीम को ₹5000 की राशि प्रतिभागियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। द्वितीय स्थान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी की टीम को प्राप्त हुआ। इन्हें ₹4000 की राशि दी जाएगी। तृतीय स्थान पर

शासकीय हाई स्कूल रानीपुर की टीम रही। इन्हें ₹3000 की राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी। तीनों ही विजेता टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एमआर निरापुरे एवं समस्त स्टाफ ने विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.