पेंशनर्स आंदोलन को मिला अनेक प्रादेशिक संगठनों का समर्थन।

Sarni — The movement being carried out for the benefit of electricity pensioners has received the support and cooperation of many major regional organizations of the state.

सारनी—विद्युत पेंशनर्स के हितार्थ किए जा रहे आन्दोलन को राज्य के अनेक प्रमुख प्रादेशिक संगठनों का समर्थन और सहयोग प्राप्त हो रहा है एवं उनके शीर्ष पदाधिकारीगण इस आंदोलन में विधुत पेंशनर्स के साथ उपस्थित है। यह बात पेंशनर्स हित रक्षक संघ भोपाल के अध्यक्ष के के मनवारे ने कही। बिजली पेंशनर्स भोपाल के कार्यक्रम को प्रांतीय संगठनों का सहयोग मिल रहा है, ओम प्रकाश बुधौलिया

प्रांतीय अध्यक्ष राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल । गणेश दत्त जोशी प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं आमोद कुमार सक्सेना अध्यक्ष राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल। बी के बक्षी चेयरमैन मध्य प्रदेश राज्य पेंशनर्स फोरम भोपाल। दर्शन सिंह तलरेजा प्रांतीय अध्यक्ष
पेंशनर्स समस्या निराकरण एसोसिएशन मुख्यालय खंडवा।
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग यूनिट मध्यप्रदेश , हम इन संगठनों के आभारी हैं एवं अपेक्षा करते हैं

कि हम सब भविष्य में भी इसी तरह संयुक्त रूप से पेंशनर्स के अधिकारों और उनकी मांगों के लिए एकजुट रहेंगे।आप सभी पेंशनर्स जन इस आंदोलन में शामिल होकर अपने अधिकारों की रक्षा और मांगों की पूर्ति हेतु अपना सक्रिय योगदान देंगे। इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही के एस परिहार ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के पास बिजली पेंशनर्स और अधिकारी कर्मचारी की समस्याओ का समाधान करने का समय नही है। फोरम ने लगातार पत्राचार के माध्यम से मुख्य मंत्री

शिवराज सिंह चौहान तक समस्याओ को पहुंचाने का प्रयास किया। यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक यूनाइटेड फोरम ने बिजली विभाग की प्रमुख समस्याओ को पहुंचाया है। ओल्ड पेन्शन स्कीम शीघ्र लागु की जाए और पेंशनर्स को पेंशन उत्तर प्रदेश सरकार की तरह ट्रेजरी से दी जाए। इस अवसर पर सभी कंपनीयों के पेंशनर्स, एसोसिएशन, संगठन के सदस्य उपस्थित हुए।यूनाइटेड फोरम सारनी क्षेत्र के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सरकार और बिजली कंपनियों ने अपनी हठधर्मिता

नही छोडी तो आने वाले विधान सभा चुनाव में परिवर्तन दिखाई देगा। एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नें ज्ञापन मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव संतोष कुमार शर्मा को सी एम हाउस जाकर देते हुए बिजली विभाग की समस्याओ के समाधान का आग्रह किया। इस अवसर पर व्ही के एस परिहार,अशोक कुमार गुप्ता, आर के शर्मा,लोकेंद्र श्रीवास्तव,पी आर साहू उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.