कामयाबी किस्मत की लकीरों से नहीं माथे के पसीने से मिलती हे। इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है बैतूल की बेटी ने।

Success is not achieved by the streaks of luck but by the sweat of the brow. Betul's daughter has given character to these lines.

नवील वर्मा

 

बैतूल निवासी श्रीदीपक भलावी (शिक्षक बैतूल बाजार)की सुपुत्री प्रियंका भलावी ने एमपीपीएससी में 23 वी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है। उनकी इस सफलता से निश्चित तौर पर उन्होंने बैतूल और आदिवासी समुदाय का नाम रोशन किया है।
सांसद श्री दुर्गादास उइके जी ,क्षेत्रवासियों और परिजनों ने बिटिया और परिवार जनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की है
बधाई एवं शुभकामनाएं…

शासकीय कन्या विद्यालय गंज से स्कूलिंग हुई
जे एच कॉलेज बैतूल से Msc Physics में PG करने के पश्चात
2017 में सिविल सेवा की तैयारी हेतु जुट गई।
2018 में तैयारी हेतु दिल्ली गई

2019 में भी इंटरव्यू के लिए चयन हुआ
Mppsc 2020 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.