मांगे शासन द्वारा मनवाने हेतु धरना प्रदर्शन कर रहे है । धरना स्थल पर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा जोर शोर से नारेबाजी की

न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु आज दिनांक 19/05/2023 को बारव्हे दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल पर जारी रखी है।समस्त ब्लॉक से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी धरना स्थल पर उपस्थित हो रहे है एवं अपनी समस्त मांगे शासन द्वारा मनवाने हेतु धरना प्रदर्शन कर रहे है ।

धरना स्थल पर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा जोर शोर से नारेबाजी की व अपने अपने विचार व्यक्त कर समस्त मांगे शासन द्वारा जब तक पूरी नही की जाती है तब तक हड़ताल जारी रखने हेतु कहा गया की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर,दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष,जिला सचिव बलदेव बर्डे , कला कवडे,सुभद्रा मोंढे,देवी धोटे,आरती पवार, सुखवंती इवने,रविकिशोर डिगरसे,इंदु चन्देलकर,अल्का डिगरसे, निशा शाह,लक्ष्मी यादव,वत्सला झोड़,रविकिशोर बोलकर,जुगल किशोर ठाकुर,मनीष श्रीवास,महेंद्र

चौरसिया,अनुराधा रावत,एन. आर. देशमुख,नाम चंद्र मर्सकोले,ललिता पांडे,रूखमणी सोनी,मनकी परते,एम.एल. सागरे,गंगा पाटील,रानी धुर्वे,अल्का पाटील,वीना कुमरे,फूलवंती कवडे,द्वारका गडेकर,मालती यादव,सरोज सिंह बघेल,दीपाली जैन,राधा धुर्वे,इंद्रा कला परते, सुमन धोटे, निर्मला ठाकुर,सुमित्रा

गंजाम,उर्मिला आठोले,एम.एल. कुमरे, बसंत राव चौधरी,आर.एस. लोखंडे,व्ही.डी. उघड़े,अनिता उइके,मंजू मंडल,अंजनी परते,लाता उइके,इंदिरा उइके,रितु मरकाम,वंदना वट्टी,अरुणा कुंभारे, तारा भूमरकर,चंद्रभान डढोरे,सुरेंद्र सिंह राजपूत,नंद किशोर उइके,आर वाडीवा, बी ककोडिया,फूलवंती वाडिवा, कुसुम लखेरा,कांता

इवने,सनोति इवने,उषा उइके,के. आर. धमोड़े,रूखमणी नावड़े,माया कुमरे,ओमना पणिकर, रामरती गुठारे,संगीत बारस्कर,कुसुम धुर्वे,कांता हुरमाडे,राजेश कुमार उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.