अधिकारी ,कर्मचारीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मान

आशीष उघड़े

 सारनी — स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से उत्कृष्ट सेवा करने के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त हुए प्रकाश नारायण बारंगे, प्रदीप कुमार उपाध्याय ,कल्पना नायडू, प्रकाश चंद्र नागले,शिवाजी धमाले,डी डी देशमुख, सूरज पंवार और सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया जिला खंडवा से सेवानिवृत्त हुए मारोती जैन का मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार ,

ए के एस राठौड, राजीव सिंह ने समिती के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया।समिती के सचिव अम्बादास सूने ने मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार एवं सभी अतिथी सहित सेवानिवृत्त हुए अधिकारी,कर्मचारीयों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। राजीव सिंह अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने समिती की गतिविधियों की प्रशंसा करते कहा कि समिति के पवित्र उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अच्छा कार्य कर रही है।

बजरंग दल द्वारा 9 मई को संपूर्ण जिले में किया जाएगा हनुमत शक्ति जागरण

सेवानिवृत्त प्रदीप कुमार उपाध्याय कार्यपालन अभियंता, शिवाजी धमाले संयंत्र सहायक, मारोती जैन वरिष्ठ संयंत्र सहायक, कल्पना नायडू कनिष्ठ शीघ्रलेखक ने अपनी राशी समिती को समर्पित कर सराहनीय कार्य किया। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति ने कार्मिकों को 1 फरवरी 2023 के बाद समिती के नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को साठ हजार रुपए के स्थान पर 75 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मुख्य अभियंता श्री कैथवार ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी, कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अच्छे कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। समिती लंबे समय से अच्छा कार्य कर रही है।इस मौके पर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए के एस राठौड, राजीव सिंह, डी पी मिश्रा ,योगेन्द्र ठाकुर सह-सचिव,जितेंद्र वर्मा, बाची नायडू, गजानन कुरूमभटे समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

आज का खुलासा : दो लाख एक्टिव यूजर के करीब, तीन वर्ष आज पूर्ण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.