मकान में आग लगने से बर्बाद हुआ मजदूर परिवार

घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासपुर के बासपुर में मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब एक मकान में आग लगने से मजदूर परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया । पीड़ित पुष्पा दरश्यामकर ने बताया कि वह और उनका पति मजदूरी करने गए हुए थे।देखे वीडियो

इस बीच एकाएक सूचना मिली कि घर में आग लग गई है । जब तक वह लोग घर वापस आए मकान में रखी घर गृहस्ती की सामग्री कुछ ही दिनों पहले खेत से निकाला गया गेहूं की फसल ,मक्का ,चना सहित घर गृहस्ती की पूरी सामग्री और मकान जलकर बुरी तरह खाक हो गया ।

अब परिवार में भूखे रहने की नौबत आ गई है। अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी कोई सुध नही ली है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार गरीबी रेखा के तहत जीवन यापन करने वाला परिवार है और जैसे तैसे मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं । अब इस तरह मकान में अचानक लगी आग से घर परिवार में रही सही सामग्री भी नष्ट हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.