Sarni latest :ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर समस्त ठेका मजदूर एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं ,मजदूरों की हड़ताल निरंतर जारी
Sarni latest : ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर समस्त ठेका मजदूर एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं ,मजदूरों की हड़ताल निरंतर जारी है क्रमिक भूख हड़ताल की कड़ी में दूसरे दिन भी हड़ताल में बहुत गर्मा गर्मी रही मजदूरों की संख्या सैकड़ों में थी जो महाप्रबंधक कार्यालय के पास जाकर जोरदार तरीके से नारेबाजी और अंदर घुसने की कोशिश की गई और जीएम को सामने लाने की बात की गई मुख्य महाप्रबंधक ने अभी तक मजदूरों के सामने आकर अपनी बात नहीं रखी इसी से नाराज से मजदूर और जीएम ऑफिस में घुसने की कोशिश की मजदूरों को नेता प्रतिपक्ष ने संभाला और उनसे संयम में रहकर आंदोलन करने की बात की यह हड़ताल का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को उनकी पूरी हाजिरी मिले
जीवन की शुरुआत कथा से और अंत भी कथा से हो”-साध्वी अन्नपूर्णा
ठेकेदार मजदूरों को काम से ना निकाले जाए मजदूरों का बीमा हो मजदूरों के सीएम पीएफ का पैसा उन्हें मिले समस्थ मजदूरों का बीमा कराया जाए मांगे की नारेबाजी करते रहे उसके बाद ए पी एम महोदय ने उन्हें ऑफिस में बुलाकर मजदूरों से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस बात का निराकरण हो जाए क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे भगवान दास सुनील पिपरडे को नेता प्रतिपक्ष ने माला पहना कर भूख हड़ताल की शुरुआत की है जो रात के 10:00 बजे
तक रहेगी
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ, प्रयागराज और 73 अन्य जिलों में धारा 144 लगा दी
ठेका मजदूरों के समर्थन में काग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया है कांग्रेस भगवान जवरे ने कहा कि मजदूरों की मांगे जायज है उनके समर्थक पर कांग्रेश के पूरे विधायक है और उनके संपूर्ण हाजिरी की मांग करते हैं