बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मनाया गया समानता पर्व

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में समानता पर्व का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व संसदीय सचिव घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री रामजी लाल उइके मौजूद रहे वहीं , कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया द्वारा की गई,भोपाल से पधारे हुए

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुरेश मालवीय जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र नामदेव जी जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास जी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे, महाविद्यालय में बीएसडब्ल्यू कोर्स प्रभारी प्रो हेमंत निरापुरे जी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे तथा उन्होंने डॉ अंबेडकर के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब का योगदान केवल दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों वंचितों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मानव समाज एवम विशेष रूप से नारी समुदाय के लिए अद्वितीय अविश्वसनीय रहा है,

और कहा मैं और आप आज इन बड़े बड़े पदों पर है यह सब बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए सविधान की देन है , कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नंद किशोर साहू जी व सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सामाजिक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित हुए ,मुख्य अतिथि आदरणीय गुरुजी ने कहा कि हमारी सरकार जो कर रही है वह सब बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में लिखा हुआ है ,

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया ने कहा कि अंबेडकर जी के विचारों का हम सबको जीवन में अनुकरण करना चाहिए उनके संघर्षों से जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश मालवी जी ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन में शिक्षा को बड़ा महत्व दिया है अतः सबको शिक्षित होकर समाज को शिक्षित बनाने में अपना योगदान देना चाहिए ,कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र नामदेव जी ने कहा कि

बाबा साहब के संविधान के कारण ही हमारा यह देश दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र बना है समरसता वह समानता का भाव देने वाले बाबा साहब के विचारों को ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की जन अभियान परिषद के सभी कार्यकर्ता जन-जन तक जाना चाहिए ,कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री महतो जी द्वारा किया गया l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.