मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम कर रही पेपर पेंटिंग कला,दिवार लेखन, माता बहनों की आरती उतार कर दिए पीले चावल
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रटीम से त्रवण सोनी, रवींद्र कुशवाहा ,काजल गुप्ता, आकाश साहू और मनीषा परते निरंतर अपने रचनात्मक प्रयासों से लाड़ली बहना योजना के लिए जनसंपर्क में लगे हुए हैं। घोड़ाडोंगरी के ग्राम पंचायत विक्रमपुर ग्राम तथा सारनी वार्ड नंबर 10 में पेपर पेंटिंग कला,दिवार लेखन, माता बहनों की आरती उतार कर दिए पीले चावल के माध्यम से किया सम्मान फिर पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश की बहनों एवं महिलाओं के सतत् विकास के मद्देनजर शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना लागू की जा रही है। हर एक महिला को इसका लाभ मिले यह ध्यान रखते हुए कई जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
मध्य प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की भूमिका अहम मानी जा रही है।
अलग-अलग पंचायतों में जाकर विभिन्न नवाचारों एवं कर्मठता के साथ योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जनसेवा मित्र का यह प्रयास होता है कि हर पात्र तक योजना की जानकारी पहुंचे एवं कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित ना रह पाए।
नवाचारों के क्रम में जनसेवा मित्रों द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता हेतु दीवार लेखन किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना से जुड़ने हेतु कुछ प्राथमिक चरण जैसे समग्र केवाईसी, समग्र आधार लिंक एवं बैंक की डीबीटी सक्रियता को पूरा करने के लिए भी जनसेवा मित्र पात्र हितग्राहियों की लगातार सहायता कर रहे हैं। सहायता के इस क्रम में जनसेवा मित्र पंचायतों में बैठकर तथा गांव में घर-घर जाकर योजना की जानकारी देने के साथ ही साथ पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराने में सहयोग कर रहे हैं। वनोपज संग्रहण के लिए सुबह से घर से बाहर जाने वाली पात्र महिलाओं की जानकारी प्राप्त कर जनसेवा मित्र उनके खेतों में जाकर पात्र महिलाओं का ईकेवाईसी करा रहे हैं।
घोड़ाडोंगरी के जनसेवा मित्र टीम से त्रवण सोनी, रवींद्र कुशवाहा ,काजल गुप्ता, आकाश साहू और मनीषा परते का विशेष सहयोग महिलाओं को मिल रहा है।