शासकीय कन्या महाविद्यालय बेतूल में गत दिवस जनभागीदारी समिति की सामान्य बैठक संपन्न हुई l माननीय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री लतेश पवार एवं सभी जनभागीदारी सदस्यों की उपस्थिति में महाविद्यालय के विकास हेतु अनेकों निर्णय लिए गए lसबसे अहम निर्णय यह रहा कि चूंकि महाविद्यालय में अधिकांश छात्राएं निम्न आय वर्ग से आती हैं एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं का बाहुल्य ज्यादा है, अत: छात्र हित में प्रवेश की फीस लगभग ₹400 कम करने का निर्णय लिया गया ; जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं उच्च शिक्षा का लाभ ले सके l
समिति में यह भी निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की छात्र संख्या बढ़ाने हेतु कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत आस-पास के गांव में शिक्षक एवं जनभागीदारी सदस्य सामूहिक रूप से जाकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे एवं महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित करेंगे l
इसके अलावा नैक टीम आगमन की तैयारी हेतु महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा की गई l
सफल बैठक के पश्चात अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ विद्या चौधरी द्वारा किया गयाl: बैठक में जनभागीदारी सदस्य मनीष मिसर, ऋषिराम सरले, प्रवीण ठाकरे जी.बी पाटनकर, अर्पणा ठाकुर, स्मिता परिहार, सीता शुक्ला,प्रियंका सिक्केवाल,मीनापवार मोनिका मालवीय, ममता मिरानी,बिंदू पवार,विधायक प्रतिनिधी डॉ. आशीष महाजन उपस्थित रहे।