Betul _ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे भीम सेना के पदाधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : देखे वीडियो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल आगमन के दौरान अपनी मांगों को लेकर भीम सेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर के नेतृत्व में सोनाघाटी में मुख्य सड़क पर भीम सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। भीम सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दौरान काले झंडे दिखाने और नारेबाजी करने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा ।

बैतूल पुलिस ने इन सभी के पास से काले झंडे बरामद किए और इन्हें गिरफ्तार करके लारी में भरकर ले जाया गया। जामवन्त सिंह कुमरे जयस प्रदेश संयोजक,संदीप धुर्वे जयस जिलाध्यक्ष
महेश शाह उइके प्रभारी, रितिक परते उपाध्यक्ष,मनीष परते ब्लॉक अध्यक्ष,सोनू पांसे महामंत्री,सोनू धुर्वे नगर अध्यक्ष,सौरभ सलामें जयस जिला मीडिया प्रभारी, शिवकिशोर परते जयस ब्लॉक महासचिव, सुखनंदन सलामें ब्लॉक जयस प्रचारक बैतूल, राजेंद्र उइके, ब्लॉक कार्यकरणी अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी, तुलसीराम उइके, अमृत सरियाम,अक्की उइके, को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन कुओं और बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी ना हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.