ग्वालियर/ भोपाल 11 मार्च, अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ मध्य प्रदेश की इकाई द्वारा प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनहित में शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली का अनुरोध किया है प्रेस को जारी विज्ञप्ति मैं परिसंघ के प्रदेश महासचिव नरेंद्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को सुझाव सहित अनुरोध किया गया है
जिसमें कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस में जो राशि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई है उस राशि को जीपीएफ खाते में जमा कर दिये जाने एवं शासन द्वारा कर्मचारियों के एनपीएस खाते में जमा की गई राशि सरकार वापस ले ले तथा कर्मचारियों को उनकी नियुक्ति दिनांक से पेंशन नियम 1976 के प्रावधान लागू किए जाने हेतु सुझाव विचारार्थ प्रेषित करते हुए
जन हितार्थ पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल किए जाने हेतु परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर एआर सिंह,आर एन ठाकुर, अजय झारिया, लक्ष्मण सिंह सिलौटे, डॉ.के के बच्चन, अजब सिंह, जी पी अहिरवार, देवेंद्र मेढेकर, डॉ पी डी महंत, श्रीमती आरती भगोरिया, एडवोकेट जयंतीलाल जाटव, इंजी आशीष रायपुरिया आदि ने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा करने की अपील की है।